मुजफ्फरनगर: पुलिस ने चलाई ’नो हेलमेट’ ’नो हाईवे’ की मुहिम; हादसों पर लगाम कसने को 66 पॉइंट चिह्नित, बिना हेलमेट एंट्री नहीं
मुजफ्फरनगर। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में जिले भर में ’नो हेलमेट-नो हाईवे’ अभियान का शंखनाद किया गया है। इस मुहिम के तहत अब बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को हाईवे पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
चालान नहीं, जागरूकता पर जोर मुहिम की खास बात यह है कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट मिलने वाले चालकों को पुलिस सम्मान के साथ समझा रही है और उन्हें वापस भेजकर हेलमेट पहनकर आने की सलाह दी जा रही है। वहीं, जो चालक हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं, पुलिस उनकी सराहना कर मनोबल बढ़ा रही है।
डीजीपी के आदेशों का पालन यूपी के महानिदेशक के आदेशानुसार, प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़े को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में एसपी सिटी द्वारा तैयार किया गया यह 'नो हेलमेट-नो हाईवे' प्लान लागू किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीक ऑवर में चेकिंग अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा उपकरणों के हाईवे की तेज रफ्तार का हिस्सा न बने। एसपी सिटी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
