बड़ौत में अवैध नर्सिंग होम पर छापा, घर के अंदर चल रहा था, SDM के छापे में डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट कर रहा था बच्चों का इलाज
बड़ौत/बागपत (Baraut/Baghpat):
कोडीन सिरप की तलाश में पहुँची थी टीम: एसडीएम भावना सिंह को सूचना मिली थी कि नेहरू रोड पर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप का अवैध भंडारण और बिक्री हो रही है। इसी आधार पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार के साथ टीम ने छापेमारी की। जाँच के दौरान पता चला कि नसीम नामक व्यक्ति ने केवल ओपीडी के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन मौके पर सात बच्चे भर्ती मिले।
डॉक्टर गायब, फार्मासिस्ट कर रहा था उपचार: हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज डॉ. सोमेंद्र मौके पर मौजूद नहीं थे। नर्सिंग होम संचालक नसीम खुद ही बच्चों को दवाइयाँ दे रहा था और उनका उपचार कर रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल सभी भर्ती बच्चों को एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ौत में शिफ्ट कराया ताकि उनकी जान को खतरा न हो।
होगी सख्त कार्रवाई: सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि केवल ओपीडी की अनुमति पर बच्चों को भर्ती करना और डॉक्टर के बिना इलाज करना गंभीर अपराध है। आरोपी नसीम को नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है। एसडीएम भावना सिंह ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी झोलाछाप या अवैध अस्पताल को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। जाँच पूरी होते ही नर्सिंग होम को सील करने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
