पीएम मोदी की AI स्टार्टअप्स के साथ बैठक, भारत बनेगा एआई का ग्लोबल हब, 'मेड इन इंडिया' मॉडल पर जोर
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय एआई (AI) स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्च स्तरीय राउंडटेबल बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस चर्चा को पीएम मोदी ने 'यादगार और ज्ञानवर्धक' करार देते हुए कहा कि भारतीय युवा एआई के जरिए दुनिया को बदलने का विजन रखते हैं। यह बैठक अगले महीने होने वाले 'इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026' की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई।
क्षेत्रीय भाषाओं और किफायती एआई पर जोर पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि भारत को किफायती और समावेशी एआई को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने स्टार्टअप्स से ऐसे मॉडल विकसित करने को कहा जो स्थानीय सामग्री और भारत की समृद्ध क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता दें। बैठक में ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, और चिकित्सा अनुसंधान जैसे विविध क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स ने अपने विचार साझा किए।
दिग्गज स्टार्टअप्स रहे मौजूद इस महत्वपूर्ण बैठक में टेक महिंद्रा, सर्वम, भारतजेन, और फ्रैक्टल जैसे 12 प्रमुख स्टार्टअप्स के सीईओ शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप्स को भरोसा दिलाया कि भारत में इनोवेशन और इसे बड़े पैमाने पर लागू करने की अपार क्षमता है, जिसे सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
