एक्शन मोड में एसएसपी: तितावी थाने और सीओ फुगाना कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता: निरीक्षण की शुरुआत थाना तितावी के महिला हेल्प डेस्क से हुई। एसएसपी ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील और त्वरित होना चाहिए। उन्होंने हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को पीड़ितों के साथ शालीन व्यवहार करने और उनकी गोपनीयता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए।
अभिलेखों और मालखाना की जांच: एसएसपी ने कंप्यूटर कक्ष, थाना कार्यालय और मालखाना का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं और रजिस्टरों के रखरखाव की स्थिति जांची। अपराध पंजिकाओं के अवलोकन के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि जनता को न्याय मिल सके।
फुगाना कार्यालय में समीक्षा: इसके पश्चात एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी फुगाना कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यवेक्षणीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पारदर्शी और जनोन्मुखी होनी चाहिए। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
