मुज़फ्फरनगर में कुकृत्य में नाकाम होने पर मासूम को उतारा था मौत के घाट, चार गिरफ्तार, पुलिस के साथ ही घूमते रहे कातिल
भौराखुर्द में मासूम की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा, पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव भौराखुर्द में सात वर्षीय मासूम समद की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में एक बालिग और तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने न केवल पुलिस बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। मासूम की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि आरोपियों के कुकृत्य (अप्राकृतिक दुष्कर्म) के प्रयास का उसने विरोध किया था।
कुकृत्य का विरोध करने पर घोंटा गला एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अजय उर्फ गुल्लू और उसके तीन नाबालिग साथी मासूम समद को बहला-फुसलाकर लालच देकर जंगल की ओर ले गए थे। वहां उन्होंने बच्चे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। जब मासूम ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू किया, तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में छिपाकर फरार हो गए।
पुलिस को गुमराह करने की शातिर चाल एसएसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ये चारों आरोपी बेहद शातिर थे। हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी अजय उर्फ गुल्लू परिजनों के साथ मिलकर बच्चे को ढूंढने का नाटक करता रहा। इतना ही नहीं, जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही थी, तब भी ये आरोपी पुलिस के साथ-साथ ही घूम रहे थे ताकि किसी को उन पर शक न हो। हालांकि, पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और जब हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सीसीटीवी बंद थे, मुखबिर तंत्र ने दिलाई सफलता जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे उस दिशा में बंद पड़े थे, जिधर बालक खेलने गया था। ऐसे में पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सबसे पहले बालिग आरोपी अजय को पकड़ा, जिसके बाद कड़ियां जुड़ती गईं और तीनों बाल अपचारी भी गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने बालिग आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि तीनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। इस त्वरित खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है।
