"SIR के खिलाफ जाऊंगी कोर्ट...", पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की बीजेपी
कोलकाता/नई दिल्ली। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तल्खी एक बार फिर चरम पर पहुँच गई है। इस बार विवाद का केंद्र 'एसआईआर' (Special Intensive Revision) यानी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर के दौरान हुए कथित अमानवीय आचरण और इस प्रक्रिया के कारण हुई मौतों को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने का एलान किया है।
गरमाई सियासत, बीजेपी का पलटवार ममता बनर्जी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ममता के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी संवैधानिक प्रक्रियाओं पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रही हैं। बीजेपी ने इसे ममता सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है।
गौरतलब है कि बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, लेकिन ममता बनर्जी का सीधे अदालत जाने का फैसला इस संघर्ष को एक नया मोड़ दे सकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
