खतौली में कड़ाके की ठंड में सड़कों पर उतरीं एसडीएम निकिता शर्मा, रैन बसेरों और अलाव का किया औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर/खतौली (Muzaffarnagar/Khatauli)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। सर्दी के बढ़ते सितम को देखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सोमवार देर रात एसडीएम खतौली (Khatauli) निकिता शर्मा ने कस्बे का तूफानी भ्रमण कर तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद द्वारा की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलाव और रैन बसेरों की स्थिति देखकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण इसके बाद एसडीएम सरकारी अस्पताल पहुँचीं और वहां बने रैन बसेरे का निरीक्षण कर सुपरिटेंडेंट डॉ. अवनीश कुमार को रजाई-गद्दों सहित अन्य सुविधाएं चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी। उन्होंने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, जानसठ तिराहा और बुढ़ाना तिराहा जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे अलाव का भी जायजा लिया। एसडीएम ने राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से खुद तस्दीक की कि पालिका द्वारा प्रतिदिन अलाव जलवाए जा रहे हैं या नहीं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कड़ाके की ठंड में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
