शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों के 7.72 लाख करोड़ स्वाहा, ट्रंप की धमकी से डरा बाजार
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी व्यापारिक चेतावनियों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गया। चौतरफा बिकवाली के दबाव में निवेशकों को एक ही दिन में करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये की भारी चपत लगी है। बाजार में गिरावट का यह लगातार चौथा दिन रहा, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया।
ट्रंप की 'टैरिफ' धमकी का असर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के सहयोगी देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी ने बाजार का सेंटिमेंट बिगाड़ दिया है। धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी ने बताया कि यदि यह विधेयक मंजूर होता है, तो भारत और चीन जैसे देशों के निर्यात पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसी डर से एक्सपोर्ट आधारित कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की।
8 लाख करोड़ के करीब डूबी संपत्ति बिकवाली के इस तूफान में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 472.11 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले कारोबारी दिन 479.94 लाख करोड़ रुपये था। अकेले शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक, कारोबार के दौरान 3,159 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि मात्र 1,038 शेयर ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
