मेरठ में मां की हत्या करके दलित बेटी उठा ले गया दबंग, मेरठ में भड़के लोगों ने एंबुलेंस तोड़ी, गांव में तनाव
मेरठ/सरधना। जनपद के सरधना थाना क्षेत्र स्थित कपसाड़ गांव में गुरुवार को रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दबंग युवक ने सरेराह एक दलित युवती का अपहरण कर लिया और बीच-बचाव करने आई उसकी मां की फरसे से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में जातीय तनाव फैल गया है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अस्पताल में हंगामा और सियासत महिला की मौत के बाद परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की गई और पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया गया। सपा विधायक अतुल प्रधान भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष रसूखदार है, इसलिए कार्रवाई में देरी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 84 घंटे के भीतर युवती की बरामदगी और गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सांसद चंद्रशेखर आजाद खुद सड़कों पर उतरेंगे।
पुलिस की कार्रवाई: 5 टीमें गठित एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात के नेतृत्व में 5 पुलिस टीमों का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित परिवार एक ही गांव के हैं और पूर्व परिचित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के दादा-दादी को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं। गांव में तनाव को देखते हुए तीन थानों की फोर्स गश्त कर रही है।
