मेरठ: गाना बजाने के विवाद में युवक की ईंट से कूचकर हत्या, शव को सूखे पत्तों से जलाया
मेरठ। 16 वर्षीय टैंपो चालक ने एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर उसकी लाश को सूखे पत्तों से जला दिया। युवक का शव रार्धना-अक्खेपुर मार्ग पर जलता मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी नबालिग टैंपो चालक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक युवक का टेंपो में गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक किला मोहल्ला निवासी रोहित उर्फ रोनू पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त की। मृतक युवक रोहित के परिजनों की तहरीर पर थाना सरधना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ निवासी अंकित कश्यप के अनुसार, उसका मौसेरा भाई रोहित मुंबई में शादी समारोह में हलवाई का काम करता था। सोमवार को वह मुंबई से घर लौटा था और शाम को मौसी के घर ज्वालागढ़ जाने के लिए गांव दादरी से टेंपो में बैठा था।
रास्ते में टेंपो में नाबालिग चालक ने गाना बजाया तो उसने मना किया। इस बात पर उसका टैंपो चालक से विवाद हो गया। बाद में दोनों के बीच समझौता होने पर सलावा में शराब खरीदी। शराब पीने और चाउमीन खाने के बाद वे रार्धना चौराहे पहुंचे। जहां पर फिर से शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। आरोप है कि चालक ने ईंट से सिर पर वार कर रोहित की हत्या कर दी। इसके बाद शव को अक्खेपुर-रार्धना मार्ग स्थित किसान पब्लिक स्कूल के पास जला दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
