बुलंदशहर। पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान हत्याकांड में पुलिस ने भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री सत्येंद्र उर्फ पिंटू चौधरी और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गंगेरुआ फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया। उनके कब्जे से मृतक सूफियान की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार भाजपा मंडल मंत्री पिंटू चौधरी अपने भाइयों और अन्य अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सूफियान तथा अकरम पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सूफियान जमीन पर गिर गया, जिस पर आरोपियों ने अपनी स्कॉर्पियो चढ़ा दी। इससे सूफियान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अकरम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया।
जांच में पता चला कि आरोपियों में भूरा उर्फ रविंद्र और बबलू उर्फ विजय के खिलाफ पहले से दो-दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पिंटू चौधरी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई कर जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
