मेरठ में AIMIM कार्यकर्ताओं ने आम लोगों में फूल और पेन बांटकर अमन-शांति का संदेश दिया
मेरठ। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के बीच फूल और पेन बांटकर अमन और शांति का संदेश दिया। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदुस्तान तलवार से नहीं, बल्कि इंसाफ की कलम और प्रेम की खुशबू से आगे बढ़ेगा। यह कार्यक्रम AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महताब चौहान के निर्देश पर आयोजित किया गया।
आम जनता ने AIMIM की इस पहल को सराहते हुए इसे भाईचारे और एकता की मिसाल बताया। कई लोगों ने कहा कि समाज में आज भी मोहब्बत जिंदा है, लेकिन कुछ नफरत फैलाने वाली ताकतें इसे दबाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष हैदर अली, जिला महासचिव जफर मलिक, एडवोकेट हाशिम मेवाती, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष उमर हबीब, साहिल अल्वी, फहीम अंसारी और मुख्य महासचिव मेरठ समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
