69वें जन्मदिन पर बाहुबली बृजभूषण सिंह का शक्ति प्रदर्शन! 100 गाड़ियों का काफिला, 5 लाख लोगों का भंडारा
गोंडा।"गोंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर ताकत और समर्थकों की मौजूदगी का भव्य प्रदर्शन किया।
बृजभूषण सिंह करीब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ गोंडा स्थित नंदिनी निकेतन पहुंचे।
खास बात यह रही कि बृजभूषण सिंह खुली कार में हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ते नजर आए। करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, वहीं कई स्थानों पर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई, जिसने पूरे आयोजन को शक्ति प्रदर्शन में बदल दिया।
नंदिनी निकेतन पहुंचने के बाद बृजभूषण सिंह ने नंदिनी मंदिर की परिक्रमा की, दंडवत होकर गौमाता का आशीर्वाद लिया और भगवान को चढ़े प्रसाद को मक्खन की तरह चारों उंगलियों से निकालकर ग्रहण किया।
बृजभूषण सिंह के जन्मदिन पर अयोध्या से करीब 2000 आचार्य, बड़ी संख्या में स्कूल के लड़के-लड़कियां और समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे हैं।
इस मौके पर उन्होंने करीब 5 लाख लोगों के भंडारे का आयोजन भी करवाया है।
भंडारे के लिए राष्ट्र कथा महोत्सव मंच के पास 15 बीघा क्षेत्र में विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां 1200 लोग भोजन तैयार करने में जुटे हैं।
मेन्यू में चावल, उड़द और बथुआ की सगपहिता, पत्ता गोभी, आलू-मटर और शुद्ध सरसों के तेल व घी में बना छोला शामिल है।
दरअसल, बृजभूषण सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 1 से 8 जनवरी तक ‘राष्ट्र कथा’ का आयोजन कराया था, जिसका उद्घाटन 42 महंतों ने किया था।
आज उनके जन्मदिन पर इस आयोजन का समापन हो रहा है।
