नोएडा में विदेशी मुद्रा के झांसे में प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। विदेशी मुद्रा में निवेश का झांसा देकर एक आरोपी ने सोनीपत निवासी प्रॉपर्टी डीलर को नोएडा बुला लिया। आरोपी उसे मोबाइल पर फर्जी मैसेज दिखाकर 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गयाद था। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 4.60 लाख रुपए नकद, 1 मोबाइल फोन बरामद तथा 2 लाख रुपये खाते में फ्रीज कराया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सचिन रागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 5 जनवरी की उनकी शिखर खुराना नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। उसने फॉरेक्स कॉइन एक्सचेंज करने की बात की। पीड़ित 10 लाख रुपया लेकर विदेशी मुद्रा लेने के लिए डीएलएफ मॉल सेक्टर-18 में आया। आरोपी ने उसकी कार में बैठकर बातचीत की। उसने विदेशी मुद्रा का स्क्रीनशॉट उसे दिखाया। जब वह स्क्रीनशॉट देख रहा था, इसी बीच आरोपी उसकी कार में रखें हुए 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर वहां से भाग गया। पीड़ित के अनुसार जो स्क्रीनशॉट उसे दिखाया गया था वह फर्जी था।
पीड़ित के अनुसार उसके बैग में उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपी से कई बार संपर्क किया लेकिन उसने बात नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर शातिर अभियुक्त शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से गिरफ्तार किया गया है। शिखर मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित वसुंधरा पार्क का रहने वाला है। वर्तमान में सेक्टर-151 स्थित एल्डीगो सोसाइटी में किराये पर रहता है।
