ग्रेटर नोएडा मंडी समिति में पूर्व प्रधान लिपिक पर सरकारी धन का गबन करने का आरोप
नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कृषि उत्पादन मंडी समिति दादरी के एक अधिकारी ने पूर्व में तैनात रहे एक प्रधान लिपिक के खिलाफ सरकारी धन का गबन करने पर अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति दादरी की प्रधान लिपिक शिखा वैश्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की मंडी समिति में पूर्व में तैनात रहे प्रधान लिपिक अमरदीप सिंह ने अमानत में खयानत कर सरकारी राशि का गबन किया। उनका आरोप है कि मैसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी दुकान संख्या बी-09 नवीन मंडी स्थल दादरी का देय धनराशि जमा ना करने पर दुकान का आवंटन मंडी समिति दादरी के द्वारा निरस्त कर दिया गया था।
दुकान निरस्तीकरण के आदेश के विरुद्ध फर्म मैसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर की गई। फर्म द्वारा कहा गया की मंडी समिति दादरी के कार्यालय में देय धनराशि को जमा किया गया है, जबकि रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि फर्म द्वारा पैसा जमा करने का जो उल्लेख किया गया है वह मंडी समिति के खाते में उपलब्ध नहीं है, ना ही कहीं उसको खर्च किया गया है।
अधिकारी का आरोप है कि उक्त समय पर तैनात रहे प्रधान लिपिक अमरदीप सिंह ने इस मामले में गबन किया है। उनका यह भी आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद भी प्रधान लिपिक ने मंडी समिति का पूरा चार्ज संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित नहीं किया है। आरोपित मौजूदा समय में गाजियाबाद में तैनात हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
