सपा सांसद हरेंद्र मलिक पहुंचे कपसाड, पीड़ित परिवार को दी 3 लाख की मदद; बोले- 'अन्याय के खिलाफ लड़ेगी पार्टी'
मुजफ्फरनगर / Muzaffarnagar (कपसाड़ / Kapsad): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरेंद्र सिंह मलिक शनिवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र की सरधना विधानसभा के गांव कपसाड़ पहुंचे। यहाँ उन्होंने एक दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण की दुस्साहसिक घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सांसद ने घटना को अत्यंत पीड़ादायक और अमानवीय बताते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए।
सरकार और कानून व्यवस्था पर प्रहार: हरेंद्र मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पीडीए (PDA) समाज के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, "कपसाड़ की घटना ने पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों के बुलंद हौसलों को उजागर कर दिया है। दोषियों की अब तक गिरफ्तारी न होना सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था का उदाहरण है।"
सांसद ने प्रशासन से मांग की कि अपहृत युवती की शीघ्र सकुशल बरामदगी की जाए और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
मौके पर मौजूद रहे नेता: इस दौरान सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सोमपाल सिंह कोरी, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पूजा अनिल अंबेडकर, धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी यशपाल सिंह, राजबल राणा एडवोकेट, रविकांत त्यागी, सभासद शहजाद चीकू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
