नोएडा। साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे है। नया मामला स्कूल का मित्र बनकर ठगी करने का सामने आया है।
थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधी ने उससे संपर्क किया तथा कहा कि वह उसका पुराना मित्र बोल रहा है। उसने स्कूल के समय की कई जानकारी दी। पीड़ित को उसकी बात पर विश्वास हो गया। आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाकर कहा कि उसके एक रिश्तेदार की मेडिकल इमरजेंसी है। कुछ पैसा भेजना है। बैंक के नियमों के अनुसार वह पूरा पैसा नहीं भेज पा रहा है। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने अपने जाल में फंसाकर उससे 6 लाख 64 हजार 237 रूपए की ठगी कर ली।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल व्यू सोसाइटी में रहने वाले जयप्रकाश सैनी पुत्र मुंशी राम सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 23 अक्टूबर 2025 को अनिल सक्सेना नामक एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह उनके स्कूल के समय का दोस्त बोल रहा है। पीड़ित को शुरुआती दौर में कुछ शक हुआ, लेकिन उसने स्कूल के समय का निक नेम तथा अन्य जानकारी का जिक्र किया तो पीड़ित को विश्वास हो गया कि यह उसका पुराना स्कूली मित्र है।
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कहा कि उसके एक रिश्तेदार को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक की लिमिट की समस्या के कारण वह उसे पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। आरोपी ने उससे अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट किया। पीड़ित के अनुसार वह उसकी बातों में आकर कई बार में बताए हुए अकाउंट में 6 लाख 64 हजार 237 रुपए ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार बाद में उसे पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि रकम किन-किन खातों में गई है।