मुज़फ्फरनगर में पटवारी की स्कॉर्पियो का कहर: बुग्गी में पीछे से मारी टक्कर, दो किसान गंभीर रूप से घायल, भैंसे की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा
मुजफ्फरनगर/खतौली (Khatauli): जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में गुरुवार देर रात घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खतौली तहसील में तैनात एक पटवारी की तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो कार ने गन्ना डालकर लौट रहे किसानों की बुग्गी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बुग्गी में जुते भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवा किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।
.jpg)
ग्रामीणों ने पटवारी को दबोचा: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी के परखच्चे उड़ गए और भैंसे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि कार सवार पटवारी ने मौके से भागने का प्रयास किया और विरोध करने पर ग्रामीणों से अभद्रता की। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पटवारी विपिन मोतला को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
मेरठ रेफर किए गए घायल: पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों घायल किसानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचाया, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाने में घंटों चला हंगामा: हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान संगठनों के पदाधिकारी खतौली थाने पहुँच गए और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। दूसरी ओर, सुबह होते ही पटवारी पक्ष के लोग और अन्य लेखपाल भी थाने पहुँच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और कोहरे के कारण हादसा होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पटवारी पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
