वाराणसी में पंकज चौधरी का बड़ा बयान! “जी-राम-जी बिल से 125 दिन रोजगार की गारंटी
वाराणसी। वाराणसी से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने वाराणसी दौरे के दौरान सरकार की नीतियों और विपक्ष पर खुलकर बयान दिया। पंकज चौधरी ने कहा कि “जी-राम-जी बिल रोजगार की गारंटी है”। उन्होंने दावा किया कि इस बिल के माध्यम से 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी दी गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं और श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग को सम्मानजनक रोजगार मिले और आर्थिक रूप से लोगों को मजबूती दी जाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी किसी एक वर्ग या जाति की नहीं, बल्कि सर्वसमाज की पार्टी है। भाजपा सरकार समाज के हर तबके—किसान, मजदूर, युवा, महिला और व्यापारी—के लिए समान रूप से काम कर रही है।
पंकज चौधरी के इस बयान को आने वाले चुनावी माहौल में बीजेपी की रणनीति और विपक्ष पर सख्त हमला माना जा रहा है।
राजनीतिक गलियारों में उनके इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
