मेरठ। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र नगर पर जिला सेवा प्राधिकरण मेरठ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा तथा एसीएमओ डॉक्टर रजत कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता के द्वारा किया गया।
अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा द्वारा क्षेत्र से आए युवाओं और स्टाफ को नशा, ड्रग्स, अवसाद आदि के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में काम करने की याद दिलाई। एसीएमओ डॉ रजंत कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन इतिहास, मूल्यों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के दर्शन के महत्व पर बल दिया, विशेष रूप से शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण पर उनके जोर को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लघु नाटिका का आयोजन किया गया तथा डॉक्टर ऋचा गुप्ता द्वारा नशा, ड्रग्स, एचआईवी, एसटीडी आदि से होने होने वाली समस्याओं के बारे में बताया।