हापुडः जिम में वर्कआउट के दौरान छात्र की अचानक मौत, कान से निकला खून
हापुड। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ के परिसर में उस वक्त मातम छा गया, जब बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र की जिम में एक्सरसाइज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय आदित्य सागर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के संजय विहार का रहने वाला था।
पहले ही दिन हुआ हादसा
-
अचानक बिगड़ी तबीयत: वर्कआउट के दौरान आदित्य अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।
-
ब्रेन हेमरेज की आशंका: गिरने के तुरंत बाद उसके कान से खून बहने लगा। चिकित्सा विशेषज्ञों का प्राथमिक अनुमान है कि अत्यधिक दबाव या किसी अन्य कारण से उसे 'ब्रेन हेमरेज' हुआ होगा।
अस्पताल ले जाने में देरी के आरोप
घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा गार्ड एंबुलेंस के जरिए उसे आईआईटी के ही मेडिकल सेंटर ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उसे सिविल अस्पताल रूपनगर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। संस्थान के कुछ सूत्रों ने आरोप लगाया है कि आदित्य को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में देरी हुई, जो उसकी जान पर भारी पड़ी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हापुड़ में रहने वाले आदित्य के पिता विनीत कुमार सागर और परिवार को जैसे ही इस दुखद समाचार की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर ली है।
"थाना सदर रूपनगर के एसएचओ सन्नी खन्ना ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।"
