मेरठ: विपक्षी को फंसाने के लिए खुद की कार पर की फायरिंग, आरोपी शशांक गिरफ्तार
मेरठ। विपक्षी को फसाने के लिये स्वंय वादी द्वारा की गयी फायरिंग की घटना का खुलासा कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना परतापुर पुलिस द्वारा 4 जनवरी को पंचवटी रोड रिठानी पर हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में मुकदमा वादी शंशाक पुत्र नीरज निवासी शताब्दीनगर सैक्टर 1 थाना परतापुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 010/2026 धारा 109(1) बीएनएस बनाम मनोज पुत्र कवेन्द्र निवासी खेडा बलरामपूर थाना परतापुर, संचित शर्मा पुत्र समर बहादुर शर्मा निवासी सैक्टर - 1 शताब्दीनगर रिठानी और मनीष बसोया पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्रहम कालोनी बिजली बम्बा बाईपास के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
आरोपी ने गाड़ी व रुपयों को वापस नहीं किया तथा टाल मटोल करते रहे। इसके बाद वादी मुकदमा ने साजिश के तहत स्वयं अपनी गाडी वैगनार कार पर फायरिंग कर विपक्षीगण को फसाने की नियत से उक्त मुकदमा पंजीकृत कराया था। पैठ रोड शमशान घाट के पास से मुखबिर की सूचना पर आरोपी शंशाक पुत्र नीरज निवासी शताब्दीनगर सैक्टर 1 थाना परतापुर उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर बरामद की है। अभियुक्त शशांक को समय से कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।
