मुजफ्फरनगर में कोहराम: करंट से दो सगी बहनों की मौत, बड़ी को बचाने दौड़ी छोटी बहन ने भी तोड़ा दम
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar): शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में बुधवार की सुबह एक ऐसी हृदयविदारक घटना घटी जिसने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की ठंड में नहाने के लिए पानी गर्म करते समय इलेक्ट्रिक राड के करंट ने दो सगी बहनों, निधि (21) और लक्ष्मी (16), की जीवनलीला समाप्त कर दी। एक ही घर से उठी दो अर्थियों को देख पूरे मोहल्ले की आंखें नम हो गईं।
मंत्री ने साझा किया दुख: निधि बीएससी नर्सिंग की होनहार छात्रा थी। इस दोहरी मौत से परिवार के सपनों के महल ढह गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जनकपुरी स्थित श्मशान घाट पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पिता विनोद कुमार को गले लगाकर ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। स्थानीय सभासद रजत धीमान सहित बड़ी संख्या में लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
