60 की उम्र हो गयी है तो ज़रूर बनवाये सीनियर सिटीजन कार्ड और 70 पार वालों को मुफ्त इलाज का उपहार
बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा हर बुजुर्ग की सबसे बड़ी चिंता होती है। भारत सरकार और राज्य सरकारों ने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। अक्सर जानकारी के अभाव में हमारे घर के बड़े इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते। आज 'रॉयल बुलेटिन' अपने पाठकों को विस्तार से बता रहा है कि कैसे 60 और 70 वर्ष की आयु पार करने पर आप बिना किसी आय सीमा के सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
60 वर्ष के होते ही बनवाएं 'सीनियर सिटीजन कार्ड'
-
आर्थिक लाभ: बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम लोगों के मुकाबले 0.50% अधिक ब्याज मिलता है। साथ ही आयकर में भी विशेष छूट का प्रावधान है।
-
सफर में सुगमता: परिवहन विभाग की बसों और हवाई यात्रा के मूल किराए में भारी रियायत मिलती है। रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर अलग काउंटर और विशेष सहायता की सुविधा दी जाती है।
-
स्वास्थ्य में प्राथमिकता: सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पंजीकरण खिड़की होती है, जिससे उन्हें लंबी लाइनों से मुक्ति मिलती है।
-
कोई आय सीमा नहीं: इस कार्ड को बनवाने के लिए आपकी वार्षिक आय कितनी भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कार्ड केवल आयु के आधार पर बनता है।
70 पार वालों के लिए 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड'
केंद्र सरकार ने हाल ही में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए 'आयुष्मान वय वंदना' योजना की शुरुआत की है। यह उन बुजुर्गों के लिए संजीवनी है जो गंभीर बीमारियों के इलाज के खर्च से डरते थे।
-
₹5 लाख का मुफ्त इलाज: 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
-
अमीर-गरीब का भेद खत्म: सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के लिए आय का कोई मापदंड नहीं है। चाहे व्यक्ति संपन्न हो या मध्यम वर्ग से, 70 की उम्र पार करते ही वह इस कार्ड का पात्र है।
-
परिवार से अलग कवर: यदि परिवार के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो उस परिवार के 70+ के बुजुर्ग को उनके अलावा अलग से 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जाएगा।
-
पुरानी बीमारियां भी कवर: इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहले दिन से ही पुरानी बीमारियां (Pre-existing diseases) कवर होती हैं।
कैसे करें आवेदन ?
इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए तहसील या विकास भवन में संपर्क किया जा सकता है। वहीं आयुष्मान कार्ड के लिए 'आयुष्मान ऐप' या नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
