मुजफ्फरनगर: 85 लाख की लागत से बन रहे अलमासपुर नाले का पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में कमी पर दी कड़ी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जलभराव की समस्या से स्थायी निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही हैं। सोमवार को पालिकाध्यक्ष ने वार्ड-14 स्थित मुजफ्फरनगर के अलमासपुर चौक से कूकड़ा चौक तक बन रहे नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। 85 लाख रुपये की भारी भरकम लागत से बन रहे इस नाले की गुणवत्ता को अध्यक्ष ने बारीकी से परखा और ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि मानकों के साथ किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
15वें वित्त आयोग की निधि से हो रहा निर्माण नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 14 में यह नाला 15वें वित्त आयोग की निधि से लगभग 85 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्य को समय सीमा के भीतर और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा कराया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों से किया संवाद निरीक्षण के दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने क्षेत्र के नागरिकों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि अब सालों पुरानी जलभराव की समस्या हल हो जाएगी। पालिकाध्यक्ष के साथ निरीक्षण के दौरान सभासद पति राहुल पंवार, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सहायक अभियंता नैपाल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
