मुज़फ्फरनगर की जानसठ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएं
मुज़फ्फरनगर/जानसठ (Muzaffarnagar/Jansath)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद मुज़फ्फरनगर की जानसठ (Jansath) तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को बेहद गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।
राजस्व और विद्युत विभाग की रहीं सर्वाधिक शिकायतें आयोजन के दौरान भूमि विवाद, नगर पालिका, नगर पंचायत, राजस्व, श्रम विभाग, पेंशन और विद्युत विभाग से संबंधित मामले प्रमुखता से छाए रहे। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को भी समयबद्ध तरीके से निपटाने की हिदायत दी।
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ राजकुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपराजिता आर्यन, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार तेवतिया, क्षेत्राधिकारी जानसठ सहित पशु चिकित्सा, पिछड़ा वर्ग कल्याण और श्रम विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
