अलीगढ़। अलीगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मंगलवार की रात हिट एंड रन में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर घना कोहरा और धुंध होने के कारण शव के ऊपर से कई वाहन तेज रफ्तार में गुजर गए। जिससे शव चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने की कोशिश की। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी।
यह पूरा मामला अलीगढ़ से एटा जाने वाले अकराबाद नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। घने कोहरे के कारण सड़क पर गिरे युवक के शव को अन्य वाहन चालक देख नहीं पाए और कई वाहन उसके ऊपर से गुजरते चले गए। इससे शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
थाना प्रभारी रवि चंदवाल ने बताया कि बुधवार रात के समय घने कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया था। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है और शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।