मुज़फ्फरनगर: आवारा कुत्तों का आतंक; कई बच्चों और राहगीरों को काटने के बाद जागी नगर पंचायत, चलाया 'पकड़ो' अभियान
मुज़फ्फरनगर/मीरापुर (Muzaffarnagar/Meerapur)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बे मीरापुर (Meerapur) में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से डरे-सहमे नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। वार्ड संख्या 5 और 10 स्थित पंजाबी कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में कुत्तों के आतंक की शिकायत पर नगर पंचायत ने सोमवार को विशेष अभियान चलाकर खूंखार कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की।
चेयरमैन ने दिया सुरक्षा का भरोसा जनता के आक्रोश और बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जमील अहमद के निर्देश पर सोमवार को विशेष टीम भेजी गई। टीम ने जाल डालकर खतरनाक कुत्तों को पकड़ा और उन्हें आबादी वाले क्षेत्रों से दूर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। चेयरमैन जमील अहमद ने स्पष्ट किया कि नागरिकों, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई के बाद पंजाबी कॉलोनी के निवासियों ने राहत की सांस ली है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
