पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों ने की जांच की मांग
पटना। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरती और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए कोर्ट की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। संदेश में कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई।
उन्होंने कहा कि जब वे कोर्ट पहुंचे, तो सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी को बाहर निकाला जा रहा था। अधिवक्ता ने पुलिस से मांग की कि इस मामले की गहन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार इस तरह के धमकी भरे मेल आना बेहद गंभीर विषय है और यह पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर ऐसी मेल क्यों भेजी जा रही हैं और इसके पीछे कौन लोग हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
