मुजफ्फरनगर के शाहपुर में खूनी बुधवार, दो हादसों में तीन की मौत, दर्जन भर घायल; सिस्टम की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
ट्रक ने सवारी गाड़ी के उड़ाए परखच्चे: पहला हादसा काकड़ा पुलिया के पास हुआ, जहाँ बुढ़ाना की ओर से आ रहे ट्रक (UK 07 CB 8248) ने एक सवारी गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 40 वर्षीय गुलशाना और 10 वर्षीय मासूम आशिफा की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक घायलों का उपचार सीएचसी शाहपुर में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
-(1).jpg)
अज्ञात कार ने बुजुर्ग को कुचला: अभी काकड़ा पुलिया का मातम थमा भी नहीं था कि शोरम गेट नंबर दो के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ऑल्टो कार ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में इटावा निवासी 55 वर्षीय जमशेद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी जगबीर घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
डिवाइडर की मांग को लेकर आक्रोश: लगातार हो रही इन मौतों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भारी यातायात के बावजूद सड़कों पर डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
