मुजफ्फरनगर जेल में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना तेज, सिटी मजिस्ट्रेट की अपील बेअसर, दोषियों पर कार्रवाई तक नहीं हटेंगे आंदोलनकारी
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
जांच का हवाला, नहीं माने प्रदर्शनकारी: सिटी मजिस्ट्रेट ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच चल रही है और प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा, इसलिए वे धरना समाप्त कर दें। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई नहीं होती, वे धरना स्थल से नहीं हिलेंगे।
अफ़रा-तफ़री का माहौल: कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर तक गहमागहमी और अफरा-तफरी बनी रही। अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद फिलहाल धरना जारी है। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह लड़ाई जेल प्रशासन के भीतर व्याप्त अनियमिताओं को जड़ से खत्म करने तक जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
