मुजफ्फरनगर के भोपा में दबंगों का तांडव, चाऊमीन विक्रेता के साथ मारपीट, बचाने आए युवक को घसीटा, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर/भोपा (Muzaffarnagar/Bhopa)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार शाम कार सवार आधा दर्जन दबंगों ने एक चाऊमीन विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की और बीच-बचाव करने आए एक युवक को कार से घसीटते हुए गंग नहर पटरी तक ले गए। इस खौफनाक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
बचाने आए युवक को कार से घसीटा शोर सुनकर जब पास के ही राजीव कुमार और अन्य लोग बीच-बचाव करने आए, तो दबंगों ने राजीव को पकड़ लिया और उसे जबरन कार से घसीटते हुए भोपा गंग नहर पुल तक ले गए। मारपीट और घसीटे जाने के कारण पीड़ितों को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित नवीन का आरोप है कि ये आरोपी पहले भी यूसुफपुर गांव में उसके ठेले को कार से टक्कर मार चुके हैं।
पुलिस की कार्रवाई घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो और कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
