मुज़फ्फरनगर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से सीधे संवाद कर जानी हकीकत
मुज़फ्फरनगर/जानसठ (Muzaffarnagar/Jansath)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद मुज़फ्फरनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने और मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया ने मोर्चा संभाल रखा है। इसी कड़ी में सोमवार को सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ (Jansath) का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए इस निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। डॉ. तेवतिया ने स्वास्थ्य केंद्र की सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की मौजूदगी का गहनता से जायजा लिया।
लापरवाही पर दी चेतावनी सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्जुन सिंह को कड़े निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने विशेष रूप से टीकाकरण, परिवार नियोजन और गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव पर जोर देने के निर्देश दिए।
जारी रहेंगे औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराई जा सकें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
