गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: वांछित अपराधी घायल हालत में गिरफ्तार, हथियार और कार बरामद
गाजियाबाद। गाजियाबाद स्वाट टीम, अपराध शाखा कमिश्नरेट गाजियाबाद तथा थाना अंकुर विहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना अंकुर विहार पर पंजीकृत अभियोग में वांछित एक अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक लाइसेंसी फैक्ट्री मेड रिवॉल्वर .32 बोर, तीन जिंदा कारतूस .32 बोर, तीन खोखा कारतूस .32 बोर तथा एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति स्विफ्ट कार से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने पुलिस को देखकर गाड़ी तेज गति से भगानी शुरू कर दी। भागते समय उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरकर पास के निर्माणाधीन प्लॉट की ओर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। समय करीब तीन बजकर पंद्रह मिनट पर उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम संजीत पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम कनारसी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र 25 वर्ष बताया। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त थाना अंकुर विहार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0462/2025 धारा 109(1) बीएनएस में वांछित था। वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात अपराधी दीपक निवासी ग्राम अगरौला के गैंग का सक्रिय सदस्य है। अभियुक्त ने हाल ही में दीपक के भाई मुन्ना तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना अंकुर विहार क्षेत्र में वादी मुकदमा पर जानलेवा हमला किया था।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया है कि उसके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर और जनपद गाजियाबाद में आबकारी अधिनियम, आयुध अधिनियम तथा हत्या के प्रयास से जुड़े करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
