धान क्रय केंद्र बना रणक्षेत्र! किसान की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
कानपुर देहात। कानपुर देहात से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां सरकारी धान क्रय केंद्र पर किसानों के साथ अन्याय और दबंगई का मामला उजागर हुआ है।
डेरापुर क्षेत्र के राजकीय धान क्रय केंद्र फत्तेपुर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब किसानों ने धान की तौल में गड़बड़ी और मनमानी का आरोप लगाया।
किसानों का कहना है कि क्रम संख्या होने के बावजूद उनका नंबर काट दिया गया, जिससे घंटों लाइन में खड़े किसानों का सब्र जवाब दे गया। इसी दौरान किसान हरिशंकर ने जब इस अव्यवस्था का विरोध किया, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी।
आरोप है कि क्रय केंद्र पर मौजूद दबंगों ने किसान हरिशंकर को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। किसान पूछ रहे हैं कि अगर सरकारी क्रय केंद्रों पर ही उनकी सुनवाई नहीं होगी, तो वे न्याय के लिए कहां जाएं?
फिलहाल, मामले ने तूल पकड़ लिया है और किसान दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
