सोनभद्र में अवैध खनन का खेल! खनन अधिकारी की लापरवाही से माफिया बेखौफ
सोनभद्र। सोनभद्र से बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है।
जिले में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है और इस पूरे मामले में खनन अधिकारी कमल कश्यप की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ओबरा के वर्दिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया DGMS के नियमों को खुलेआम नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन खनन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
आरोप है कि ऋषि कुमार तिवारी की खदान पर भी नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन जारी है।
हालांकि प्रशासन ने सोनभद्र की 37 खदानों में खनन पर रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद बची हुई खदानों में रात-दिन धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, MM-11 का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है और खनन के सभी मानकों को दरकिनार कर दिया गया है।
अवैध ब्लास्टिंग की शिकायतों के बावजूद खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
सबसे गंभीर बात यह है कि खदानों में काम कर रहे मजदूरों को कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिए जा रहे, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है।
अब सवाल उठता है कि
क्या खनन विभाग इस अवैध खेल पर लगाम लगाएगा,
या फिर माफियाओं की मनमानी यूं ही चलती रहेगी?
