क्या मादुरो की तरह पुतिन भी होंगे गिरफ्तार? राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया दो-टूक जवाब
वाशिंगटन: अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला में आधी रात को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके बिस्तर से उठाकर न्यूयॉर्क की जेल तक पहुंचाने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी ऐसा ही किया जा सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के इशारों-इशारों में कही गई बातों ने इस संभावना को और हवा दे दी।
जेलेंस्की ने उठाया था मुद्दा
ट्रंप ने क्या कहा?
इस सवाल पर कि क्या पुतिन के खिलाफ मादुरो जैसी मिलिट्री कार्रवाई की जाएगी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट जवाब दिया। तेल और गैस क्षेत्र के दिग्गजों के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन के रवैये से बेहद निराश हैं, लेकिन उनके खिलाफ मादुरो जैसा ऑपरेशन "जरूरी नहीं" है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना उनके लिए आसान काम होना चाहिए था, लेकिन यह उम्मीद से कहीं ज्यादा जटिल साबित हो रहा है।
