लखनऊ में पहली ई‑बस फैक्ट्री का उद्घाटन, सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने लिया ई‑बस का सफर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस (ई‑बस) फैक्ट्री का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और ई‑बस में सफर करते हुए उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह परियोजना प्रदेश के औद्योगिक और पर्यावरणीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि अब उत्तर प्रदेश ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को मजबूत करेगी और राज्य में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार सृजन में मदद करेगी। फैक्ट्री में ई‑बसों के अलावा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भी किया जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल हरित परिवहन, क्लीन एनर्जी आधारित औद्योगिक विकास, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
