उत्तर प्रदेश प्रशासनिक फेरबदल: राजेश कुमार मानवाधिकार आयोग के सचिव बने, पर्यटन और सूचना आयोग में भी बदलाव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और महत्वपूर्ण विभागों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नई नियुक्तियों की सूची जारी की है। इस फेरबदल में पर्यटन महानिदेशालय और राज्य के प्रमुख आयोगों में जिम्मेदारी बदली गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सचिव डा0 वेदपति मिश्रा को अब पर्यटन विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। प्रतीक्षा सूची में चल रहे कुमार प्रशान्त को सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के पद पर तैनात किया गया है।
सचिव प्रांजल यादव को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वे अपने मूल विभाग सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन के सचिव पद पर बने रहेंगे।
राज्य सरकार के अनुसार यह प्रशासनिक फेरबदल शासन की कार्यप्रणाली में गतिशीलता लाने, रिक्त पदों को भरने और विभागों में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
