मनरेगा पर सियासी संग्राम, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला
लखनऊ। लखनऊ से बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मनरेगा को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा कि मनरेगा का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, असल मुद्दा यह है कि बीजेपी इस योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार मनरेगा का बजट कम कर रही है, जिससे गरीबों और मजदूरों को सीधा नुकसान हो रहा है।
सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार राज्यों पर पैसा खर्च करने का दबाव बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्राम सभाओं को ‘अर्बन कैटेगरी’ में डालकर गांवों का हक छीना जा रहा है। अखिलेश यादव का आरोप है कि सरकार ने ग्राम सभाओं का बजट भी मार दिया है, जिससे ग्रामीण विकास ठप हो गया है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा का ‘राम-राम’ करना ही बीजेपी का असली लक्ष्य है। उन्होंने पोस्ट के अंत में साफ शब्दों में कहा—
“गरीब कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”
मनरेगा को लेकर सपा के इस हमले के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि बीजेपी इस आरोपों पर क्या जवाब देती है।
