मुजफ्फरनगर: शिकायत करने पर नौकरी से निकाला गया, घर में आग लगाई गई और झूठे पुलिस केस, पूर्व कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए
मुजफ्फरनगर। खतौली शुगर मिल के पूर्व फील्ड असिस्टेंट राहुल मलिक ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। राहुल ने आरोप लगाया कि 24 दिसंबर, 2025 को उन्होंने मिल अधिकारियों पर अवैध दबाव और धमकी की शिकायत की थी। इसके तुरंत बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और उनके घर में आग लग गई। साथ ही झूठे केस दर्ज कराकर और पुलिस के दबाव से उन्हें प्रताड़ित किया गया।
राहुल ने आरोप लगाया कि 28 दिसंबर को मिल प्रबंधन ने उनके खिलाफ खतौली और फुगाना थाने में झूठे प्रार्थना पत्र दिए। उन पर किसानों से दवाइयों के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया, जबकि यह आरोप निराधार है। शाहपुर थाना प्रभारी के सामने भी मिल प्रबंधन ने दबाव बनाया। राहुल का कहना है कि शिकायत दबाने के लिए यह संगठित प्रताड़ना की जा रही है।
राहुल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि 24 दिसंबर के बाद के घटनाक्रम की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो, कुलदीप राठी और विनेश कुमार की भूमिका की जांच की जाए, झूठे प्रार्थना पत्रों की जांच कर कार्रवाई की जाए, परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और नौकरी से हटाए जाने की कानूनी वैधता भी जांची जाए।
यह मामला मिल प्रबंधन की कार्यशैली और कर्मचारियों के साथ होने वाली प्रताड़ना पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
