लखीमपुर खीरी: इलाज न मिलने से एम्बुलेंस में गर्भवती की मौत, भड़के BJP विधायक बोले— 'मुझे शर्म आती है'
लखीमपुर खीरी। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ईसानगर में गर्भवती महिला रामावती (40) की प्रसव के दौरान मौत पर भाजपा विधायक विनोद अवस्थी ने डॉक्टरों पर भड़ास निकाली। विधायक ने कहा, “मुझे शर्म आती है कि मेरे जिले में हार्ट का एक भी डॉक्टर नहीं है। मैं सवाल पूछना चाहता हूँ—क्या आप महिला की जिंदगी लौटा सकते हैं?”
रामावती की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया। सूचना मिलने पर विधायक मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों और एएनएम की लापरवाही पर भड़क गए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह से लापरवाह स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग की और पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश मुख्यमंत्री स्वास्थ्य अधिकारी (CMO) डॉ. विनोद गुप्ता को दिए।
सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ अमितेश खमरिया की अगुआई में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है, जिसमें सीएचसी अधीक्षक भी शामिल हैं। टीम को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित परिवार का आरोप: रामावती की यह छठी डिलीवरी थी। डिलीवरी के समय एएनएम लंच पर गई हुई थी और देर से वापस आई। महिला को रेफर करने की योजना थी, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी।
जिले में डॉक्टरों की कमी: खीरी जिले में करीब 40 लाख की आबादी है, लेकिन पिछले 13 सालों से कोई हृदय रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। वर्ष 2012 में डॉ. केसी वर्मा का जिला अस्पताल से तबादला हुआ था, उसके बाद से जिले में किसी विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो पाई।
