उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहाँ एक चोर ने चोरी करने से पहले 'श्रद्धा' दिखाई और फिर 'सफाई' से हाथ साफ कर दिया। मंदिर के गर्भगृह में घुसे इस शातिर चोर ने सबसे पहले माता रानी के पैर छुए, उनसे आशीर्वाद लिया और फिर बड़ी ही बेशर्मी से प्रतिमा के आभूषण और दानपात्र लेकर रफूचक्कर हो गया।
उन्नाव जिले के बक्सर स्थित प्रसिद्ध चन्द्रिका देवी मंदिर में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता की दो संदिग्ध लोग गर्भगृह में घुसे और पहले माता रानी के पैर छुए, फिर माता के आभूषण उतारा और फिर दान पात्र उठाकर बड़े आराम से निकल गए। मंदिर में हुई चोरी करने वाले लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है, जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है।
बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर में मां चन्द्रिका देवी का सुप्रसिद्ध मंदिर गंगा किनारे पर स्थित है। यहां दूर-दूर से लोग गंगा स्नान और चन्द्रिका देवी के दर्शन करने आते हैं। यह सिलसिला अनवरत चलता रहता है। यह मंदिर आसपास के जिलों में काफी प्रसिद्ध है।