मुजफ्फरनगर: विकास राठी बने उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम के गेंदबाजी प्रशिक्षक
मुजफ्फरनगर: जिले के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विकास राठी को उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम का गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी से ठीक पहले की गई है, जिसमें पिछली बार विजेता उत्तर प्रदेश की टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में आयोजित होगी और इसमें उत्तराखंड, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसी सेंट्रल जोन की टीमें भी शामिल होंगी।
एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, निदेशक कुशल पाल सिंह, योगेंद्र मलिक, इन्दर माथुर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और अन्य सदस्यों ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं दी हैं।
विकास राठी ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं अंडर-14 टीम को एक मजबूत गेंदबाजी इकाई के रूप में तैयार करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। यह मौका न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।”
उनकी नियुक्ति से न केवल युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी बल्कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में भी मदद मिलेगी।
