भारतीय शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी, पांच दिन में 2,186 अंक टूटा सेंसेक्स
मुंबई। वैश्विक अनिश्चितताओं से चिंतित निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और शुक्रकवार को प्रमुख सूचकांक दो महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। सप्ताह में कारोबार के आखिरी दिन आज खनिज एवं गैस, आईटी और सरकारी बैंकों को छोड़कर अन्य सभी समूहों के सूचकांक लाल निशान में रहे। ऑटो, एफएमसीजी, रियलिटी, फार्मा, निजी बैंकों, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वित्त, स्वास्थ्य और रसायन समूहों के सूचकांकों पर बिकवाली का दबाव अधिक दिखा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सेंसेक्स 604.72 अंक (0.72 प्रतिशत) लुढ़ककर 83,576.24 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 193.55 अंक यानी 0.75 फीसदी गिरकर 25,683.30 अंक पर आ गया। दोनों सूचकांक गत 10 नवंबर बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गये हैं। वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले से उभरी नयी वैश्विक चिंताओं से प्रभावित बाजार में इस सप्ताह पांच दिन के कारोबार में सेंसेक्स कुल मिला कर 2,185.77 अंक (2.55 प्रतिशत) और निफ्टी-50 645.25 अंक (2.45 प्रतिशत) टूट गया।
मझौले स्तर के बाजार पूंजीकरण वाली 50 कंपनियों वाला निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक आज 0.69 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.81 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ।
बाजार में बिकवाली इस कदर हावी रही कि एनएसई में जिन 3,240 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2,394 के शेयर घाटे में बंद हुईं । बाकी 744 शेयर लाभ में रहे जथा 102 कंपनियों के शेयरों के भाव पिछले स्तर पर अपरिवर्तित रहे। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर टूट गये। एनटीपीसी में सबसे अधिक 2.34 प्रतिशत की गिरावट रही।
आईसीआईसीआई बैंक भी 2.22 प्रतिशत लुढ़का। इसी तरह अडानी पोर्ट्स 1.98 फीसदी नीचे आ गया जबकि भारती एयरटेल 1.89, सनफार्मा 1.79, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.26, इंडिगो 1.22, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस दोनों 1.16, आईटीसी का 1.11, टाटा स्टील का 1.05 और टाइटन का शेयर पिछले दिन से 1.04 फीसदी नीचे बंद हुआ। मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनीलिवर, पावरग्रिड और ट्रेंट के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स 1.36 प्रतिशत चढ़ा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बीईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इटरनल में भी तेजी रही। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी रही। एशिया में जापान का निक्केई 1.61 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.44 प्रतिशत ऊपर था।
