गोरखपुर में खौफनाक साजिश: मां-बाप को खाने में नींद की दवा खिलाकर प्रेमी से मिलती थी 8वीं की छात्रा
गोरखपुर। गुलरिहा थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 15 वर्षीय छात्रा अपने प्रेमी के जाल में फंस गई। आरोपी युवक के कहने पर किशोरी अपने माता-पिता के खाने में नींद की दवा मिलाती थी ताकि वे गहरी नींद में सो जाएं और वह रात में घर से चुपचाप निकलकर युवक से मिलने जा सके।
पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि किशोरी के व्यवहार में अचानक बदलाव आया था और वह अक्सर रात में घर से लापता रहती थी। परिजनों ने बेटी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और उसे पकड़ लिया।
परिवार ने यह भी बताया कि किशोरी के पास मोबाइल फोन था, जिससे वह देर रात तक युवक से संपर्क में रहती थी। आरोपी युवक ने पहले मोबाइल फोन के जरिए बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने माता-पिता को बेहोश करने की साजिश रची और किशोरी को दवा देने के लिए उकसाया।
गुलरिहा पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी वीरू निषाद के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
