मेरठ के कुख्यात उधम सिंह को 34 महीने की सजा, 15 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट मामले में फैसला
मेरठ। ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सरूरपुर में दर्ज 15 वर्ष पुराने गैंगस्टर एक्ट के मामले में न्यायालय ने कुख्यात अपराधी उधम सिंह को दोषी करार देते हुए 2 वर्ष 10 माह की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उस पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को सात दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
मेरठ पुलिस की मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। उधम सिंह कस्बा करनावल थाना सरूरपुर का निवासी है और फिलहाल उन्नाव जेल में बंद है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुराने और लंबित मामलों में दोषियों को सजा दिलाने का अभियान लगातार जारी है, ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
