चांदी की चमक से निवेशक मालामाल, मोतीलाल ओसवाल ने 2026 के लिए दिया 3.20 लाख रुपये का ऐतिहासिक लक्ष्य
मुम्बई। वर्ष 2025 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में 170 प्रतिशत की भारी उछाल के बाद अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। फर्म का मानना है कि चांदी की तेजी अभी रुकने वाली नहीं है और वर्ष 2026 में यह 3.20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर को छू सकती है।
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में उल्लेख है कि चांदी की दोहरी भूमिका—कीमती धातु और औद्योगिक धातु—इसे खास बनाती है। सौर ऊर्जा संयंत्रों और पावर ग्रिड में बढ़ते निवेश के कारण लगातार पांचवें साल चांदी की खपत उसकी आपूर्ति से अधिक रही है। ब्रोकरेज ने जहां 2026 के लिए 3.20 लाख रुपये का लक्ष्य रखा है, वहीं जोखिम को देखते हुए 1.40 लाख रुपये का सपोर्ट लेवल भी तय किया है। वर्तमान में चांदी 2.52 लाख रुपये के आसपास कारोबार कर रही है, जिसमें अभी 27 प्रतिशत और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
