इंस्टाग्राम वाला प्यार, लाठी-डंडों से प्रहार: मुजफ्फरनगर में प्रेमी युगल को परिजनों ने बेरहमी से पीटा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक प्रेमी युगल का मिलना उस वक्त खूनी संघर्ष में बदल गया जब युवती के परिजनों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनों ने घर के भीतर दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे युवती की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचाई।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
सूचना मिलते ही परिजनों का हमला
जब युवक-युवती बातचीत कर रहे थे, तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर जबरन घर ले गए। इस दौरान युवक के दोस्त बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। घर के भीतर परिजनों ने दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी
हंगामे की सूचना मिलते ही बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में दोनों को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। युवती की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दावे और प्रतिदावे:
युवक के परिजनों का आरोप: उन्होंने युवती के परिवार पर बेटे को 'हनीट्रैप' (बहला-फुसलाकर बुलाना) और हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है।
युवती के परिजनों का तर्क: उनका कहना है कि युवक और उसके दोस्तों ने बेटी के साथ छेड़खानी और गलत नीयत से उसे दबोचने का प्रयास किया था।
पुलिस की कार्रवाई
बुढ़ाना थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। युवक को फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से थाने में बैठाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इंस्टाग्राम चैट व अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।
