कानपुर देहात। जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। धर्मांतरण से जुड़े एक संदिग्ध प्रकरण के सामने आने के बाद हिंदू संगठन अलर्ट हो गए हैं।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि जिले में एक संगठित धर्मांतरण नेटवर्क सक्रिय है, जो भोले-भाले लोगों को बहलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पकड़ा गया युवक लोगों से संपर्क कर उन्हें दूसरे धर्म में जाने के लिए प्रेरित कर रहा था।
सूचना मिलते ही भोगनीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल फोन, कागजात और अन्य सामान की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक किस उद्देश्य से वहां मौजूद था और उसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क है या नहीं।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। एक ओर हिंदू संगठन इसे बड़े धर्मांतरण रैकेट से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पुखरायां क्षेत्र सियासी और सामाजिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।
